दरभंगा में आज एयर फ़ोर्स का हैरत-अंगेज एयर शो, वायु सेना की सारंग टीम दिखायेगी जलवा

City Post Live

दरभंगा में आज एयर फ़ोर्स का हैरत-अंगेज एयर शो, वायु सेना की सारंग टीम दिखायेगी जलवा

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के दरभंगा जिले में आज एयर फाॅर्स का फाइनल एयर शो के कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साह है. सुबह से ही लोगों का एयर शो देखने के लिए पहुंचना शुरू हो चूका है.. बिहार में पहली बार हो रहे इस एयर शो का नजारा देखने को लोग बेताब हैं. पिछले 3 दिनों से प्रैक्टिस चल रही थी चल रही थी और आज फाइनल शो है. वायु सेना के फ्लाइट आज फिर हवा में करतब दिखाएंगे. पिछले दिनों लोगों ने इस एयर शो का खूब मजा लिया. आज देखना होगा कि वायु सेना की सारंग टीम क्या खास कलाबाजी करती है.

भारत में बने हल्के वजन वाले ध्रुव हेलीकॉप्टर पर सवार सारंग की टीम ने कई फॉर्मेशन बनाए. कभी तेजी से उड़ते हुए हेलीकॉप्टर एक-दूसरे को क्रॉस करते तो कभी सीधे ऊपर जाते और फिर नीचे की ओर गोता लगाते. सोमवार को हेलीकॉप्टरों को करतब करते देख लोग रोमांचित होते रहे. जब एयर शो खत्म हुआ तो मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं के बीच पायलटों से ऑटोग्राफ लेने की होड़ लग गई.एयर फ़ोर्स के जवानों को भी लोगों का उत्साह देखकर अच्छा लग रहा है.

एयर फ़ोर्स के जवानों का कहना है कि हवाई जहाज  की तुलना में हेलीकॉप्टर को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल होता है. हेलीकॉप्टर से धीमी रफ्तार में करतब दिखाने के लिए अधिक स्किल की जरूरत होती है. करतब करते समय दो हेलीकॉप्टर के बीच 15 से 20 मीटर की दूरी होती है. अगर 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ रहे हैं तो यह दूरी आधे सेकेंड से भी कम समय में पूरी हो जाती है. इसके चलते हवा में उड़ते समय हम काफी पैनी नजर से एक-दूसरे को देख रहे होते हैं और अपना फासला बरकरार रखते हैं. हेलीकॉप्टर के बीच सभी दूरी बनी रही इसका हम खयाल रखते हैं.थोड़ी सी चुक जानलेवा साबित हो सकती है.

दरभंगा वायु सेना केंद्र के विंग कमांडर राजीव रंजन ने बताया की बिहार में पहली बार किसी एयर शो का कार्यक्रम होने जा रहा है. इस एयर शो में वायु सेना के सारंग टीम द्वारा तरह तरह के हैरतअंगेज कारनामे लोगो को देखने को मिलेगा.उन्होंने कहा की एयर शो के माध्यम से एक और जहा पाइलट अपनी दक्षता का परिचय देते हैं वहीं, आम लोगो को सेना में भारती होने को लेकर प्रेरित करते हैं.इस एयर शो का मकसद युवाओं को एयर फ़ोर्स की तरफ आकर्षित करना है. दरभंगा के लोगों का कहना है कि उन्हें उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार है, जब यहाँ के मैदान में यां की बेटियां और बेटे एयर शो करेगें.

Share This Article