सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल में रेल से लेकर हवाई उड़ानों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.अब घरेलू विमानों के किराए में एक जून यानि कल से बढ़ोतरी कर दी गई है. नगर विमानन मंत्रालय ने विमान के न्यूनतम किराये में 13 से 16 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. मंत्रालय के अनुसार 40 मिनट तक के फ्लाइंग टाइमिंग का न्यूनतम किराया 2600 हो जायेगा, जो पहले 2300 तक था. यानी इसमें 13 फीसदी की वृद्धि हुई है.40 मिनट से एक घंटे तक के फ्लाइंग टाइमिंग का न्यूनतम किराया 2900 से 3300 हो जायेगा, जो पहले 2900 था. बढ़ा हुआ किराया में टैक्स और एयरपोर्ट डेवलपमेंट शुल्क यानी ADF शामिल नहीं है. इसका भुगतान यात्रियों को करना होगा.
इसी साल फरवरी माह में मंत्रालय ने 10 फीसदी किराया बढ़ाया था. इसी तरह 60 मिनट से 90 मिनट के बीच फ्लाइंग का न्यूनतम किराया 3300 से अब 4 हजार हो गया है. यानि पटना से दिल्ली का न्यूनतम किराया अब 4 हजार हो गया है. इसी प्रकार 90 मिनट से 120 मिनट का न्यूनतम किराया 4700 हो गया है. इसी प्रकार 150 से 180 मिनट का फ्लाइंग का किराया 6100 हो गया है.
पटना से दिल्ली का किराया पहले 3300 से 11700 तक था. अब 4000 से 11 हजार 700 तक पहुँच गया है. पटना से मुंबई 6400 से 20 हजार 400 तक था 7400 से 20 हजार 400 तक . पटना से कोलकाता 2900 से 9800 तक था अब 3300 से 9800 तक. पटना से लखनऊ 2900 से 9800 तक था अब 3300 से 9800 तक. पटना से चेन्नई 6400 से 20 हजार 400 तक था अब 7400 से 20 हजार 400 तक लगेगा.