एम्स नहीं जायेंगे लालू, आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने बैठक के बाद लिया फैसला
सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों किडनी की बीमारी से परेशान हैं। शुगर और हार्ट की दिक्कत उन्हें पहले से हैं। उनकी सेहत को लेकर जो खबर आयी थी उसके मुताबिक लालू की सेहत में सुधार होता नहीं दिख रहा है और उन्हें रिम्स से एम्स शिफ्ट करने की तैयारी है लेकिन अब यह खबर आ रही है कि बीमार लालू यादव को एम्स दिल्ली या कहीं और शिफ्ट किये जाने को लेकर मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई.
रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए किसी दूसरी जगह शिफ्ट किये जाने को लेकर एक आठ सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया था. आज बोर्ड ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह डॉ. उमेश प्रसाद के इलाज में ही रहेंगे. अधीक्षक ने बताया कि डॉ. उमेश प्रसाद की देखरेख में उनका उचित इलाज चल रहा हैं. फिलहाल, रिम्स नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है. इसके लिए दूसरी जगह के नेफ्रोलॉजिस्ट से राय ली जाएगी. किसी प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट से राय के बाद ही लालू के स्थानांतरण के विषय में निर्णय लिया जाएगा.
बता दें इससे पहले जो खबर आई थी उसके मुताबिक खुद लालू रिम्स से एम्स शिफ्ट नहीं होना चाहते थे. रिम्स में लालू का इलाज करने वाले डाॅक्टर उमेश प्रसाद ने बताया है कि लालू रिम्स में हीं इलाज करना चाहते हैं. दूसरी तरफ लालू को रिम्स से एम्स शिफ्ट किये जाने को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ है, जिसमें अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ डाॅक्टरों को रखा गया. उन्होंने आज साफ़ कर दिया कि लालू का इलाज रिम्स में ही किया जायेगा.