लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा देश, बिहार में भी कोरोना बेलगाम.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :पुरे देश में जिस रफ़्तार से कोरोना बढ़ रहा है उसको देखते हुए ऐसा लगता है कि देश एकबार फिर से लॉक डाउन की तरफ बढ़ता जा रहा है.सारी यात्री ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं.परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं.CBSE वगैर परीक्षा के ही छात्रों को अगली कक्षा में प्रोमोट करने की योजना पर काम कर रहा है.जाहिर एकबार फिर से देश लॉक डाउन के लिए अपने आपको तैयार कर रहा है.बिहार में  में भी कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है.इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 67 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8678 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अररिया से 2, भागलपुर से 6, गया से एक, गोपालगंज से एक, कटिहार से 6, लखीसराय से 2, मधुबनी से 22, मुजफ्फरपुर से 8, पटना से 10, सहरसा से 5, सुपौल से 2 और पश्चिमी चंपारण से 2 नए मामले सामने आये हैं.बिहार में अब तक कोरोना से 56 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा पटना, दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है. बेगूसराय 4 लोगों ने दम तोड़ा है. खगड़िया, नालंदा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

पटना में 500 से अधिक मामले सामने आये हैं. वहीं, भागलपुर, मधुबनी और सीवान जिले में 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसके आलावा बेगूसराय, मुंगेर, रोहतास और समस्तीपुर जिले में 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 6669 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 189 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.

TAGGED:
Share This Article