पटना में तेज बारिश के बाद टूटा पुल तो वहीं, सड़कों पर भरे पानी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज पटना समेत सूबे के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. तो वहीं इस बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर चूका तो कहीं पुल ही टूट चूका है. इसी क्रम में खबर सामने आयी है कि, फतुहा गोविंदपुर को समसपुर से जोड़ने वाला पुल एक भारी वाहन के जाने से टूट गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी वाहन पर रोक है. यह पुल 1894 में ही निर्मित हुआ था. इस पुल के टूटने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्मशान घाट जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

वहीं, इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर फतुहा पुलिस मौके पर पहुंच कर रास्ते पर वैरीकेट लगा दिया है, जिससे कि कोई व्यक्ति टूटे पुल से किसी रहत का आवागमन ना करें. जानकारी के मुताबिक, पुल टूटने से किसी तरह की कोई बड़ी जान माल की छति नहीं हुई है. फतुहा पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और लोगों को पुल के पास ना जाने को लेकर एनाउंस लगातार कर रही है. बता दें कि, पटना में कुछ घंटों की बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर चूका है, जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है.

Share This Article