सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में सरकार द्वारा लॉकडाउन के फैसले के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गयी है. दरअसल, अब विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लेते हुए जबरदस्त तंज कसा है. उन्होंने नीतीश कुमार के इस फैसले को निम्नस्तरीय नौटंकी करार दिया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है। अब जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए।” इस तरह नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को फिर से निशाने पर ले लिया है.
15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है।
अब जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए। https://t.co/nfu0Ai99QA
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2021
बता दें कि, सरकार के इस फैसले का विरोध केवल विपक्ष की सरकार ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष की सरकार भी विरोध कर रही है. दरअसल, हम पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार के फैसले का विरोध किया है. हम ने कहा कि, इस निर्णय के बाद कहीं ना कहीं गरीब तबका निराश होगा क्योंकि गरीब कोरोना से बच भी सकता है लेकिन वह भूख से मर सकता है. न्यायालय ने टिप्पणी जरूर की है लेकिन न्यायालय को गरीबों का भी ख्याल रखना चाहिए था.
Comments are closed.