मदरसे में हुए बम ब्लास्ट के बाद बिहार की सियासत गरमाई, BJP विधायक ने दिया विवादित बयान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बांका जिले में हाल में ही बम ब्लास्ट हुआ था. जिसके बाद यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है. वहीं, अब इस मामले को लेकर बिहार की सियासत भी गरमा गयी है. इसी क्रम में भाजपा विधायक ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. दरअसल, इस मामले में भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने मदरसे में आतंकवाद की शिक्षा दी जाने के बात कही है. उन्होंने इस मामले में बड़ा बयान दे दिया है.

उन्होंने कहा कि, मदरसे में केवल आतंकवाद से जुड़ी शिक्षा दी जाती है और यह बात मदरसे में बम ब्लास्ट से साबित होती है. इसके साथ ही विधायक ने इस मामले में जांच करने की मांग भी की है. उन्होंने यह भी कहा कि, मदरसों में दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने की शिक्षा दी जाती है. मदरसों में यह पाठ पढ़ाया जाता है कि कमजोर वर्ग को इतना परेशान करो कि वह इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मजबूर हो जाए. मदरसों में यह पाठ पढ़ाया जाता है कि कमजोर वर्ग को इतना परेशान करो कि वह इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मजबूर हो जाए.

साथ ही कहा कि, सूबे के कई जिलों से पिछले वर्ग को प्रताड़ित करने के भी मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से बिहार के सभी मस्जिद और मदरसों की जांच कराने की मांग की है और साथ ही उन्हें उन्हें बंदकरने की भी बड़ी मांग कर दी है. बता दें कि, इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जसवाल ने भी दलितों के खिलाफ अल्पसंख्यकों की तरफ से लगातार उत्पीड़न के मामले सामने आने की बात को कहा था. जिसके बाद बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गयी है. वहीं, इस मामले के बाद अब हम ने को-आर्डिनेशन कमिटी बनाने की बड़ी मांग कर दी है.

Share This Article