सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के बाद अब रालोसपा को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के कई नेताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा को झटका दे दिया है। पार्टी की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया सहित कई नेताओं ने आज जेडीयू का दामन थाम लिया है। रालोसपा के साथ-साथ आज आरजेडी के भी कई नेता जेडीयू में शामिल हुए हैं।
आज लगातार दूसरे दिन राजद के कई नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कई नेताओं ने जदयू का दामन थामा है। इसमे सबसे बड़ी बात यह है कि आरएलएसपी के प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया ने जदयू का दामन थाम लिया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जदयू एमएलसी व बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
मंगलवार को राजद को लगा बड़ा झटका लगा था। राजद के पांच विधान परिषद के सदस्यों ने जेडीयू का दामन थाम लिया था। राजद के दिलीप राय,राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद ,कमरे आलम और रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले जदयू ज्वाइन कर लिया।