आरजेडी विधायक के बाद अब मंत्री जयकुमार सिंह ने भी किया दावा-‘संपर्क में हैं आरजेडी विधायक’

City Post Live - Desk

आरजेडी विधायक के बाद अब मंत्री जयकुमार सिंह ने भी किया दावा-‘संपर्क में हैं आरजेडी विधायक’

सिटी पोस्ट लाइवः क्या वाकई आरजेडी टूटने वाली है? यह सवाल लगातार बड़ा होता जा रहा है। आरजेडी के अंदर जो कलह मची है उससे पहले यह कयास उपजे कि पार्टी में टूट के आसार हैं उसके बाद कई दावे सामने आ रहे हैं जो इन कयासों को और मजबूत कर रहे हैं। कल खुद आरजेडी विधायक महेश्वर यादव ने यह दावा कर दिया कि पार्टी के 80 फीसदी विधायक उनके साथ हैं और वे एक गुट बनाकर नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे। आज बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता जयकुमार सिंह ने भी यह दावा किया है कि आरजेडी के कई विधायक जेडीयू के संपर्क में हैं और वे जल्द जेडीयू ज्वाईन करेंगे।

एक कार्यक्रम में शामिल होने सासाराम पहुंचे जय कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजद पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राजद पूरी तरह से नेतृत्व विहीन हो गई है। उनके कई बड़े नेता व विधायक परेशान है। मंत्री ने कहा कि राजद के जनप्रिय विधायक सीएम नीतीश जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर उनके साथ आना चाहते है।

वहीं मीडिया द्वारा यह सवाल किये जाने पर कि क्या पार्टी में उन्हें शामिल किया जायेगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे नेता जो सरकार को सहयोग कर जनकल्याण के कार्य को गति दे सकते है उनका पार्टी निश्चित तौर पर स्वागत करेगी। वहीं जदयू और बीजेपी के रिश्ते को लेकर जयकुमार सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी मजबूती के साथ सरकार चला रही है। प्रदेश में नीतीश कुमार और सुशील मोदी का फिलहाल कोई विकल्प नहीं है।

Share This Article