सिटी पोस्ट लाइव :चुनाव हो तो नेताओं को कोरोना का डर नहीं सताता.वो जान जोखिम में डालकर जनता के बीच हाथ जोड़े नजर आते हैं लेकिन जब चुनाव न हो तो उन्हें कोरोना से डर लगता है.बिहार में पप्पू यादव को छोड़कर कोई नेता कोरोना पीड़ितों के बीच नजर नहीं आ रहा है.अब पप्पू यादव के बाद एक महिला विधायिका ने हिम्मत दिखाई है.भारतीय जनता पार्टी की विधायक श्रेयसी सिंह कोरोना मरीजों का हाल जानने के लिए जमुई सदर अस्पताल पहुँच गई. उन्होंने पीपीई किट पहन लिया और कोविड डेडिकेटेड वार्ड में जाकर कोरोना मरीजों से मुलाकात की.
श्रेयसी सिंह ने सिविल सर्जन और चिकित्सकों से बातचीत की और कोरोना के इलाज की स्थिति और सुविधाओं का जायजा लिया. अस्पताल निरीक्षण के बाद श्रेयसी सिंह ने बताया कि जमुई को जल्द ही आधा दर्जन Bi-PAP मशीन मिल जाएगी. साथ ही चार वेंटीलेटर को चालू करने के लिए जिला स्तर पर ही तकनीशियन की बहाली कुछ दिनों में कर ली जाएगी. श्रेयसी सिंह ने बताया कि जिले के कोरोना मरीजों का इलाज जमुई में ही हो इसके लिए वे लगातार स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में हैं. बीते विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुनी गईं श्रेयसी सिंह अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हैं. एक तरफ जहां अधिकतर जनप्रतिनिधि बंद कमरों में खुद की सुरक्षा में लगे हैं ऐसे में जमुई की विधायक द्वारा शुक्रवार को जिले के सदर अस्पताल का दौरा कर कोरोना मरीजों के इलाज के बारे में जानने-समझने की भावना की सराहना हो रही है.
श्रेयसी सिंह ने सिविल सर्जन और चिकित्सकों से बातचीत कर सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लिया. बाद में पीपीई किट पहन कर श्रेयसी सिंह कोविद वार्ड में चली गईं जहां इलाज करा रहे कोरोना मरीजो से भी मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना. इस दौरान भाजपा विधायक ने मरीजों को महामारी से जंग जीतने के लिए हौसला भी बढ़ाया.सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद श्रेयसी सिंह ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पत्रकारों से भी बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए जरूरी Bi-PAP मशीन जल्द ही जमुई को उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके लिए वह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बात कर चुकी हैं और जल्द ही सदर अस्पताल को 6 Bi-PAP मशीन मिलेगा.