तेजस्वी ने सरकार को दिया एक महीने का अल्टीमेटम, अब जायेंगे राष्ट्रपति के पास

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राजभवन पहुंच कर राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम दे दिया है. वहीं राज्यपाल फागु चौहान से मिलने के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जरदस्त हमला बोला है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, नीतीश सरकार को एक महीने का अल्टीमेट दिया जा रहा है. अगर बिहार में अपराध पर सरकार नियंत्रण पाने में नाकाम रहती है तो हम अपने सारे महागठबंधन विधायकों के साथ दिल्ली जायेंगे और राष्ट्रपति से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, राज्यपाल भी बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित है. रूपेश सिंह हत्याकांड में अभी तक पुलिस की हाथ खाली है इसीलिए हम सरकार को 1 महीने का मोहलत देते हैं. साथ ही कहा कि, अपराध को लेकर नीतीश कुमार जितना बैठक कर रहे हैं उतना ही बढ़ता ही जा रहा है. नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा और सवालों से भाग रहे हैं.

Share This Article