केसी त्यागी से मुलाकात के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान, भापजा में कोआर्डिनेशन की कमी बताया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचल मच गयी है. वहीं, इस बार सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने को लेकर बयानबाजी जारी है. इस बीच जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा यूं ही कोई बयान नहीं दे देते हैं. जो हम बोलते हैं वह आगे आने वाले वक्त में जेडीयू के सभी नेता मानते हैं. बता दें कि, आज उपेंद्र कुशवाहा से मिलने उनके आवास पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी पहुंचे थे.

दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 1 घंटे तक मुलाकात हुई. इस मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, मेरे और केसी त्यागी के बीच काफी अच्छे संबंध है इसीलिए वह पटना आए तो, हम दोनों की मुलाकात हुई. हम दोनों के बीच राजनीतिक चर्चाएं हुई. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर इशारों ही इशारों में हमला किया और कहा कि एनडीए में कोऑर्डिनेशन की कमी है. साथ में आरा में सड़क के उद्घाटन में किसी भी जेडीयू के नेता और नीतीश कुमार का पोस्टर नहीं होना यह बिहार के लिए अच्छा संकेत साबित नहीं होगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर इशारों-इशारों में हमला करते हुए कहा कि, कुछ बातों को नहीं कहने में ही सामने वालों के लिए बड़ा प्रश्न खड़ा हो जाता है. बता दें कि, उपेंद्र कुशवाहा एक महीना पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था. कल जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केसी त्यागी ने भी नीतीश कुमार के सामने ही कहा कि पीएम के जितने भी गुण होते हैं वे सब नीतीश कुमार के अंदर हैं. वहीं, आज केसी त्यागी उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर कहा कि हम लोग मिशन नीतीश को आगे बढ़ाने के लिए निकले हैं. पूरे बिहार और देश में जेडीयू को नंबर वन पार्टी बनाएंगे.

Share This Article