लालू यादव की तबियत बिगड़ने के बाद आज इलाज के लिए जा सकते हैं दिल्ली

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजायाफ्ता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गयी है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद डॉ उमेश प्रसाद की टीम ने तुरंत ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल की जांच करवाई. इसके साथ कोरोना टेस्ट भी करवाया गया हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं अब खबर है कि लालू यादव जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्‍टर से परामर्श कर उन्‍हें एम्‍स, दिल्‍ली ले जा सकते हैं.

बता दें कि, उनकी तबियत ख़राब होने के बाद सबसे पहले उन की बड़ी बेटी मीसा भारती उनसे मिलने के लिए रिम्स पहुंची तो वहीं बाद में पूरा लालू परिवार उनसे मिलने के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड में पहुंचे. कल शाम तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप के साथ रांची पहुंचे. वहीं अपने पिता से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भावुक दिखे.

लालू यादव से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव तकरीबन 5 घंटे मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान सभा ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि, फिलहाल लालू जी की तबीयत चिंताजनक  बनी हुई है. उन्हें पूर्व में ही हार्ट का सर्जरी किया गया है. किडनी भी 25% ही काम कर रही है. क्रिएटिनिन लेवल भी बढ़ा हुआ है ऐसे में लंग्स में इन्फेक्शन चिंता का विषय है. हम लोग उनके सारे जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Share This Article