जदयू के बाद अब राजद के कार्यालय पर लटका ताला, अगले आदेश तक नहीं खुलेगा दफ्तर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों से राजनीति दल भी अछूते नहीं हैं. सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के बाद अब मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर अपने प्रदेश कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. शनिवार को आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित आरेजडी कार्यालय को बंद कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. हालांकि आरजेडी में कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी संक्रमित नहीं पाए गए हैं. लेकिन बाहर से आये कुछ लोगों ने जब जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी कार्यक्रम या बैठक की जरूरत होगी तो उसे दो-चार लोगों की उपस्थिति में पूरा किया जा सकता है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे और कुछ कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद बीरचंद पटेल पथ स्थित जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय को भी बंद कर दिया गया था. इसके अलावा कोरोना केी गंभीर होती स्थिति को देखते हुए बिहार विधानसभा को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले 72 घंटे में विधानसभा के 25 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगातार बढ़ते मामले अब लॉकडाउन की ओर लेकर जा रहे है. वैसे अभी कई प्रतिबंधों के साथ नाईट कर्फ्यू जारी है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि तीसरी लहर का संक्रमण इतना तेज है कि इससे बड़े बड़े नेता और vip बच नहीं पा रहे हैं. राज्य में 24 घन्टे में फिर से 4526 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और इसी के साथ अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12311 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा केस पटना में मिला है जहां 1956 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Share This Article