कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस बरपा रहा अपना कहर, 18 नए संक्रमित मिले

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना के कारण अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन, अब बिहार में कोरोना के पॉजिटिव केस में कमी आई है. वहीं, अब कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, 18 नए संक्रमित मिले हैं तो वहीं 2 लोगों की मौत भी हो गयी है. आईजीआईएमएस में तीन नये मरीज भर्ती हुए हैं. पीएमसीएच में दो, एनएमसीएच में एक और पटना एम्स में 12 नये ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हुए हैं.

खबर की माने तो, डॉक्टर्स का मानना है कि जुलाई महीने में ब्लैक फंगस के मामलों में कमी आ सकती है. साथ ही मरीजों के इलाज और ऑपरेशन के लिए पीएमसीएच इंडोस्कोपिक मशीन की खरीदारी होगी. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने ही निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक, इंडोस्कोपिक मशीन की कमी के कारण ही मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा था लेकिन, मशीन की मौजूदगी में अब ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज आसानी से हो पायेगा.

बता दें कि, IGIMS में 20 दिनों में 104 गंभीर ब्लैक फंगस के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है. इतना कम समय में ऐसा करने वाला यह राज्य का पहला अस्पताल बन गया है. IGIMS ने महज 20 दिनों में 104 गम्भीर ब्लैक फंगस के मरीजों का सफल ऑपरेशन कर जहां मरीजों को नई जिंदगी दी है. वहीं राज्य का पहला अस्पताल बन गया है जहां इतने कम समय में शतक पार सर्जरी को अंजाम दिया गया है.

Share This Article