सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर लोगों को निगलता जा रहा है. मंगलवार को इस जानलेवा बीमारी से बीजेपी के एमएलसी की मौत हो गई. पटना के एम्स अस्पताल में इस बीमारी से ग्रामीण कार्य मंत्री के पीए समेत चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. पटना के एम्स में तीन सिविल सर्जन समेत 30 डॉक्टरों का इलाज चल रहा है.पटना एम्स में सारण के सिविल सर्जन, जीएसटी कमिश्नर, बिहटा की एक डॉक्टर समेत 43 नए कोरोना संक्रमित भर्ती किए गए हैं.
सारण के सिविल सर्जन के अलावा समस्तीपुर और नवादा के सिविल सर्जन समेत 30 डॉक्टर्स का इलाज एम्स में चल रहा है. इनमें से कई वेंटिलेटर पर हैं. करीब 12 डॉक्टर्स एम्स से ठीक होकर घर भी चले गए जबकि तीन कोरोना संक्रमित डॉक्टर्स की एम्स में मौत हो चुकी है. एम्स में मंगलवार को ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा की मौत हो गई. अजीत 62 साल के थे. वो पहले किसी मंत्री के पीए हैं जिनकी मौत कोरोना से हुई है. वो शूगर-बीपी के पेशेंट थे. 17 जुलाई को वो एम्स में भर्ती हुए थे. उनके अलावा एग्जीबिशन रोड के 58 साल के पवन चौधरी , राजा बाजार के 47 साल के रंजन कुमार, आरा के मिल्की के 71 साल के बच्चाजी सिंह की मौत हो गई है.नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल एम्स में 347 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि मंगलवार को चार की मौत हो गई वहीं 18 डिस्चार्ज भी हुए हैं.
संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स प्रशासन ने मंगलवार को 20 आईसीयू बेड कोविड वार्ड में बढ़ा दी है. एम्स के एमएस डाॅ. सीएम सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड में अब 60 आईसीयू बेड मरीजों के लिए पूरी तरह काम कर रहा है. बहुत जल्द 20 और आईसीयू बेड बढ़ाया जाएगा उसके बाद एम्स में आईसीयू बेड की तादाद 80 हो जाएगी.
एम्स में मंगलवार की रात भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई.करीब 65 साल के सुनील बिहार के पहले ऐसे नेता और एमएलसी हैं जिनकी मौत कोरोना से हुई. रात करीब पौने 9 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. वो दरभांगा के रजवा गांव के रहने वाले थे. सुनील 13 जुलाई को एम्स में भर्ती हुए थे और पिछले चार-पांच दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इसलिए उनका इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा था.