सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने एक अक्टूबर से राज्य के बालू घाटों पर खनन की अनुमति दे दी है. जिन बालू घाटों के लिए टेंडर हो गया है, वहां शनिवार से खनन कार्य शुरू हो जाएगा.एक तरफ वैध खनन शुरू होगा वहीँ दूसरी तरफ सोन नदी के दियारा में अवैध खनन रोकने के लिए सरकार कांबिंग आपरेशन चलाने जा रही है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि बालू तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कई थानों की पुलिस मिलकर अभियान चलाएगी. कुछ दिनों पहले पटना जिले के अंतर्गत बिहटा के अमनाबाद में बालू तस्करों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पुलिस मुख्यालय सक्रिय है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले गंगा और सोन के दियारा क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई है. यह दियारा क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने और बदला लेने की कोशिश का नतीजा था. फौजी और सिपाही गिरोह के बीच फायरिंग हुई थी. एडीजी ने बताया कि सिपाही गिरोह का सरगना जेल में बंद है. इस गिरोह के गुर्गों ने फायरिंग की है.एडीजी ने दावा किया कि कुछ अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनकी तलाश में छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दो पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 30 पुलिस बल तैनात किया गया है.
एडीजी ने कहा कि बालू का अवैध खनन रोकना खनन विभाग की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने पटना के आसपास के इलाकों में पिछले दिनों की गई कार्रवाई का हवाला देते हुए बताया कि जून से सितंबर तक 44 मामले दर्ज किए गए हैं. ढेरों लोग गिरफ्तार हुए हैं और काफी वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.