सिटी पोस्ट लाइव: STET के अभ्यर्थियों का इंतजार आज करीब 2 साल के बाद खत्म हुआ. दरअसल, आज एसटीईटी के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. खबर की माने तो, बिहार में 8 साल बाद STET के रिजल्ट पर जो रोक लगी थी उसे हाईकोर्ट के हटाने का फैसला लिया. वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद ही शिक्षा विभाग ने परिणाम जारी करने का फैसला लिया है.
वहीं शिक्षा विभाग सभागार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा आज अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार कर दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, STET की परीक्षा 8 साल पहले ही आयोजित की गयी थी. वहीं परीक्षा के पहले ही पेपर को लीक कर दिया गया था, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. वहीं यह मामला कोर्ट में चला गया, जिसके बाद 2 साल बाद आज फैसला सुनाया गया है.