16 दिन लगातार बढ़ने के बाद कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

City Post Live

मंगलवार को पटना में पेट्रोल का दाम आज 83.3 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. डीजल 58.68 रुपये में बिक रहा था.लेकिन बुधवार की सुबह से दाम कम हो गया है.नया रेट पता कर ही खरीदें दिसेल पेट्रोल. 

सिटीपोस्टलाईव:  देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से आम जनता परेशान है.देश भर में विपक्ष इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है .लेकिन 16 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद अब जनता को थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. 16 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ी सी गिरावट आयी है. लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब लोगों को राहत मिली है. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर काबू पाना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है और इस वजह से सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 60 पैसे की गिरावट आयी है जबकि मुंबई में 59 पैसे की कमी आयी है. वहीं डीजल की कीमतों में दिल्ली में 56 पैसे और मुंबई में 59 पैसे की कमी आयी है.

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये और मुंबई में 86.24 रु प्रति लीटर हो गया था, वहीं दिल्‍ली में डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 73.79 रुपये प्रति लीटर हो गया था. राजधानी सहित देश के अन्य शहरों में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. राजनीतिक दलों ने भी इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है.

यही नहीं दिल्ली में सीएनजी भी महंगी हो गई थी. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण आम आदमी की जेब ढीली हो रही थी और इसके कारण लोगों में गुस्सा था. पेट्रोल-डीजल के दालों में दामों में वृध्दि के कारण सरकार की मुश्किलें भी बढ़ी हुई हैं और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया था कि लगातार बढ़ रही कीमतों को सरकार ने गंभीरता से लिया है और इसका एक स्थाई समाधान ढूंढा जा रहा है. उन्होंने कहा था कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने पर भी विचार किया जा रहा है.

दिल्ली में पेट्रोल 77.83 रु, मुंबई में 85.65 रु, कोलकाता में 80.47 रु जबकि चेन्नई में 80.80 रु प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि बुधवार को दिल्ली में डीजल 68.75 प्रति लीटर रहा तो मुंबई में 73.20 रु, कोलकाता में 71.30 रु और चेन्नई में 72.58 रु प्रति लीटर रहा.

Share This Article