रोहतास : डेहरीयंस, CAIT एवं डेहरी चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय धरना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : टीम डेहरीयंस अखिल भारतीय व्यापारी संघ  एवं डेहरी चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स  के संयुक्त तत्वधान पूर्व मध्य रेलवे ,हाजीपुर बोर्ड द्वारा ट्रैन संख्या 03349/50 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर परिचालन बंद करने के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। ट्रैन संख्या 03349/50 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस विगत कई वर्षों से डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन से होते आ रही है। लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गय कि यह ट्रैन अब डेहरी के बजाय सोन नगर ज. तक ही आएगी।

रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के कारण डेहरी एवं सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में काफी निराशा व असंतुष्टि है। इस फैसले के विरोध में आज
सुबह 11.00 बजे से दोपहर तीन बजे तक के लिए शांतिपूर्ण धरना एवं प्रदर्शन किया गया। डेहरी वासियों ने रेलवे बोर्ड के निर्णय को वापस लेने व पटना सिंगरौली का परिचालन पुनः डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन से शुरू करने के लिए डेहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।

इसके साथ साथ इस धरने में अन्य मांग को भी रखा गया। जिसमें कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 18639/40,आरा- रांची एक्सप्रेस, पुणे जसीडिह एक्सप्रेस 1142 7/28 का ठहराव एवं आरा सासाराम मेमू ट्रैन का परिचालन का विस्तार डेहरी-ओन- सोन रेलवे स्टेशन तक किया जाने की मांग को रखी है। वही अंत में धरना दे रहे लोगो ने रेलवे को एक मांग पात्र को सौंपा और ये सुनिश्चित किया गया की भविष्य में हमारी मांग को पूर्ण नहीं किया गया तो इस आन्दोलन को चरणबध्द तरीके से तेज किया जाएगा ताकि डेहरी स्टेशन की उपेक्षा न होने पाए एवं यात्रियों की हित बना रहे।

उनका ये भी कहना था कि पिछले दो वर्षों से कोरोना का बहना लेकर स्टेशन को मुलभुत सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है और नई ट्रेनों के साथ साथ पूर्व से परिचालित ट्रेनों के भी ठहराव से वंचित कर दिया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से कैट शाहाबाद अध्यक्ष बबल कश्यप, टीम डेहरीयंस के तरफ से पवन मिश्र, राहुल चौधरी, इन्द्रजीत कुमार, सोनू गुप्ता, आर.के.सिंह, आकाश कुमार, रवि बहादुर, आदर्श राज, नितेश कश्यप, दीपक कुशवाहा, चंदन तिवारी, पंकज सोनी, संतु कुमार, राजु गुप्ता,अजय कुमार सिन्हा, विक्की कुमार पटेल, राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, समीर शर्मा, आर के सिन्हा , राकेश कुमार ,धन्नजय शर्मा , दीपक कुमार सोनी- बातेश कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे साथ ही साथ वर्चुअल रूप से अन्जय कुमार, चन्दन कुमार, सुमित कुमार, संतोष कुमार,संजीव श्रीवास्तव ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

Share This Article