बिहार के मुख्य सचिव की सलाह, लोगों को इमरजेंसी के लिए रहना चाहिए तैयार

City Post Live

बिहार के मुख्य सचिव की सलाह, लोगों को इमरजेंसी के लिए रहना चाहिए तैयार

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार की  राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में बारिश की वजह से मची तबाही और उत्पन्न आपातकालीन स्थिति को लेकर सरकार भी चिंतित है. बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. मुख्य सचिव ने कहा कि राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 2-3 दिनों तक कई जिलों में रेड अलर्ट जारी रहेगा. लोगों को इमरजेंसी के लिए तैयार रहना चाहिए.

गौरतलब है कि बिहार बारिश से बेहाल है. भारी बारिश के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है. कई जगहों पर रेल ट्रैक पर भी पानी जमा है.कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज में वार्ड और आईसीयू तक में भी पानी भर गया है.उस ईलाके में पांच फीट से ज्यादा जल जमाव हो गया है. लोगों के घरों में चार चार फीट तक जल जमाव हो गया है. सारी गाड़ियाँ पानी में डूब गई हैं.

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रभावित इलाकों में पानी और भरने की संभावना है. निचले इलाकों में ट्रैक्टर और बसों की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को वहां से निकाला जा सके.मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों से वो लगातार संपर्क में हैं.खुद मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं.

Share This Article