खेती के लिए किसानों को मिलेगी अग्रिम राशि

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: बिहार के किसान पांच मई की तारीख जीवन भर नहीं भुला पायेगें. प्रत्येक भारतीय की थाली में कम से कम एक बिहारी व्यंजन पहुंचाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को साकार करने के लिए जैविक सब्जियों की खेती पर सरकार जोर दे रही है.इस योजना के तहत जैविक खाद, बीज एवं खेती के लिए जरूरी अन्य चीजें खरीदने के लिए किसानों को  अग्रिम अनुदान मिलेगें .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को इस योजना की विधिवत शुरुआत करेंगे.मुख्यमंत्री के एक क्लिक पर योजना के तहत सभी 20 हजार चयनित किसानों के खाते में तुरंत छह-छह हजार रुपया चला जायेगा.

खेती से पहले ही अनुदान राशि का भुगतान कर देने का  देश में अपने तरह का यह पहला प्रयोग है. तीसरे कृषि रोडमैप के तहत पहल की जा रही है कि किसानों के खाते में एक निश्चित रकम खेती के पहले ही डाल दी जाए, ताकि उन्हें आर्थिक परेशानी न हो. अनुदान की अन्य औपचारिकता बाद में पूरी की जाएगी. अभी इनपुट अनुदान जैविक सब्जी की खेती करने वाले किसानों को ही मिलेगा, लेकिन बाद में विस्तार की भी योजना है.पटना के ज्ञान भवन में प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के चार जिलों के करीब साढ़े पांच हजार किसानों को बुलाया गया है. किसान महासमागम में मुख्यमंत्री योजना की विधिवत शुरुआत के साथ-साथ डेमो का निरीक्षण भी करेंगे.

प्रारंभिक तौर पर इस योजना को चार जिले में शुरू किया जा रहा है जिसे आगे पुरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा .अग्रिम  इनपुट सब्सिडी के लिए चौथाई एकड़ की बाध्यता को खत्म करके ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोडऩे की कोशिश की गई है.अब 30 डिसमिल से भी कम रकबे पर औसत रूप से अग्र्रिम सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा. इस योजना को व्यापक बनाने के लिए कृषि विभाग ने न्यूनतम रकबा की सीमा को खत्म कर दिया है. वैसे किसानों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा जो पांच डिसमिल में भी सब्जी की खेती करेंगे  उन्हें औसत रूप से एक हजार रुपये का अग्रिम  भुगतान किया जाएगा.

Share This Article