सिटी पोस्ट लाइव( आकाश) : बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर के अनुसार Online Facilitation System for Students (OFSS) के जरिये राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में नामांकन हेतु किये गए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर प्रथम मेरिट सूची 09 अगस्त, 2018 को जारी किया जाएगा. यानी अब ग्रेजुएशन और इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार ख़त्म होने वाला है.
आनंद किशोर ने कहा कि मेरिट सूची जारी होने के बाद राज्य के इन 10 विश्वविद्यालयों के सभी अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों एवं सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों में मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 10 अगस्त से 16 अगस्त, 2018 के बीच की जाएगी. इसके तुरत बाद ही द्वितीय मेरिट सूची जारी किया जाएगा.
स्नातक नामांकन के सम्बंध में विस्तृत सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया जाएगा. समिति द्वारा स्नातक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2018 के बीच विस्तारित की गई थी, जिस दौरान कुल 1,16,065 नए आवेदन आये एवं 44,564 विद्यार्थियों ने अपने द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया तथा 1,19,718 विद्यार्थियों ने अपने द्वारा भरे गए options में बदलाव किया. राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षा में नामांकन के लिए कुल 5,27,892 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं.
आनंद किशोर ने बताया कि इंटर में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट 11 अगस्त को जारी होगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार राज्य के इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए Online Facilitation System for Students (OFSS) के माध्यम से किये गए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर प्रथम मेरिट सूची 11 अगस्त, 2018 को जारी किया जाएगा.
मेरिट सूची जारी होने के बाद इन शिक्षण संस्थानों में मेरिट सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 13 से 18 अगस्त, 2018 के बीच की जाएगी. इसके बाद ही दूसरी मेरिट की सूची जारी की जायेगी. 11वीं कक्षा में नामांकन के सम्बंध में विस्तृत सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से बाद में दी जाएगी.
11वीं कक्षा में नामांकन के लिए कुल 44,353 नए आवेदन आये एवं 67,016 विद्यार्थियों ने अपने द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन में आरक्षण श्रेणी एवं अन्य विवरणी में संशोधन किया.1,06,509 विद्यार्थियों ने अपने द्वारा भरे गए options में बदलाव किया है.
Comments are closed.