बेगूसराय में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण बढ़ी प्रशासन की चिंता

City Post Live - Desk

 

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय लगातार कोरोना मरीज की संख्या बढ़ता ही जा रहा है एवं जिला प्रशासन की चिंता लकीरे बढ़ता ही जा रही है। सीकरी में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने आज व्यवसाई संघ के साथ एक बैठक की बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने खासा निर्देश दिया कि जो लोग दुकान खोलते हैं या बस चालक यात्री को सवारी करते उस समय सभी लोगों को माक्स लगाना अनिवार्य होगा। डीएम अरविंद कुमार ने कहां जो लोग डॉन में छूट दी गई और उसमें से सभी दुकाने उसने खुल रही है और सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी चल रही है और बस भी चल रही है और ऑटो रिक्शा भी चल रहा है। उसमें यह शर्त थी दुकानदार स्वयं भी माक्स का प्रयोग करेंगे और साथ ही साथ एक दुकान में पांचवी व्यक्ति दुकान में एक साथ घुस आएंगे उनको भी दुकानदार के द्वारा प्रेरित करेंगे कि आप लोग अवश्य मास्क का प्रयोग करें।

इसी प्रकार का डायरेक्शन था सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट यह बसे है ऑटो रिक्शा आज है और ई रिक्शा है इन सब को भी निर्देश दिया गया ड्राइवर जितने हैं और बस के जितने भी मालिक हैं उन सभी लोग मास्क का प्रयोग कराएंगे साथी साथ गाड़ियों का सैनिटाइज आवश्यक करवाएंगे और गाड़ियों पर पैसेंजर जो आते हैं उनको भी मास्क का आवश्यक बनाएंगे। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने यह भी कहा कि पिछले कई दिनों से देखा जा रहा था कि नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है हम लोग के द्वारा पुलिस और मजिस्ट्रेट टीम गठित की गई थी उनके द्वारा भी दुकान पर जाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा था, उन लोगों को रोका जा रहा था कि आप लोग मास्क का जरूर प्रयोग करें साथी ही साथ जिस तरीके से गाड़ियां खुल रही है उस गाड़ी को भी रोक कर पैसेंजर रोको प्रेरित किया जा रहा था कि आप लोग मास्क जरूर पहने.

इसको लेकर कई तरह की जागरूकता रक्त भी विभिन्न प्रखंडो में चलाई जा रही है और खास तौर शहरी क्षेत्र में माइकिंग भी कराया जा रहा था। लेकिन अभी भी देख जा रहा है की कोई लोग इसका शत-प्रतिशत कोई पालन नहीं हो रहा था। इसलिए आज सभी दुकानदार संघ एवं व्यवसाय संघ ट्रांसपोर्ट संघ जिला के थे ।इन लोगों को इस बैठक में बुलाया गया और उन लोग को अवगत कराया गया कि जो भी विभागीय प्रावधान है उन आदेश का पालन सभी लोगों को करना होगा। सभी दुकानदार भाइयों को और जितने भी ट्रांसपोर्ट के लोग थे इन लोग को आदेश दिया गया कि सभी लोग इनका अनुपालन अवश्य करें और लोगों को भी अनुपालन अवश्य करवाएं तभी हम लोग ऐसे महामारी बीमारी को रोक पाएंगे

Share This Article