सिटी पोस्ट लाइव : सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बैठक कर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक पर फैसला लेने को कहा है।इधर पटना पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय अग्रवाल ने भी जिलों के डीएम-एसपी के साथ बैठक कर कड़े निर्देश जारी किए हैं।
आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिन शो रूम और दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। उसे तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। प्रशासन के अधिकारी वहां ताला लगा देंगे। यह निर्देश राजधानी समेत पटना प्रमंडल के सभी जिलों के लिए दिया गया है। यहां रोको-टोको अभियान शुरू करने का भी आदेश दिया गया है।
पटना प्रमंडल के सभी डीएम और एसपी के साथ हुई बैठक में आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर पब्लिक गंभीर नहीं है। टास्क फोर्स की टीम रोको-टोको अभियान के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सभी गाड़ियों को कहीं पर भी रोक कर चेक कर सकेगी। बस और ऑटो के अंदर बगैर मास्क के पैसेंजर सवार मिले तो उनसे जुर्माना तो वसूला ही जाएगा। साथ ही बस और ऑटो व पब्लिक
ट्रांसपोर्ट की दूसरी गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा। हर हाल में इन्हें कोविड नियमों का पालन करना ही होगा।
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम-एसपी को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए सार्वजनिक स्थलों, दुकानों, शॉपिंग मॉल, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाने और कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है।पटना जिला में तीसरे चरण के तहत मास्क चेकिंग के लिए 8 धावा दल बनाया गया है। इसी तरह से पटना प्रमंडल के सभी जिलों में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय अग्रवाल ने यह भी कहा है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स, उनके परिवार के सदस्यों, पदाधिकारियों, कर्मियों और स्कूली बच्चों के 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के अभिभावकों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारी को पंचायत स्तर पर वर्क प्लान बनाकर टारगेट निर्धारित करने तथा अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है।