लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरा प्रशासन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को लेकर आज से राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में एकबार फिर से लॉकडाउन कर दिया है. यह लॉकडाउन आज 16 से 31 जुलाई तक जारी रहेगा. इस राज्य सरकार द्वारा जारी किये आदेश के बाद जिला प्रशासन लॉकडाउन का पूरी सख्ती के साथ पालन कराने में जुजुटा हुआ है. जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमों का पालन कराने का निर्देश जारी किया गया है.

आज सुबह से ही अधिकारी सडकों पर उतर गए हैं.लोगों को  घूम-घूमकर लॉकडाउन नियमों की लोगों को जानकारी दे रहे हैं.लॉकडाउन के पालन का अनुरोध कर रहे हैं. पुलिस के जवान और अधिकारी हर चौक चौराहे पर तैनात हैं.अधिकारी लोगों को समझा भी रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कारवाई की चेतावनी भी दे रहे हैं. सभी लोग नियमों का पालन करें ये सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह पर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं.

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई की जा रही है. जुर्माना वसूला जा रहा है.गाड़ियाँ जप्त की जा रही हैं. इसबार लोग भी डरे सहमे हैं और शहर में ज्यादा ट्राफिक नहीं दिखाई दे रहा है. धार्मिक स्थल बंद हैं.बसों का परिचालन बंद है.कई ईलाकों में ऑटो के परिचालन पर भी रोक है.

Share This Article