मधुबनी में 72 घंटे का रेड अलर्ट जारी, बाढ़ की आशंका के बीच प्रशासन एक्टिव मोड पर

City Post Live - Desk

मधुबनी में 72 घंटे का रेड अलर्ट जारी, बाढ़ की आशंका के बीच प्रशासन एक्टिव मोड पर

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी में तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने लोगों के दिल की धड़कने बढ़ा दी है. बारिश के कारन लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. यही नहीं प्रशासन ने जिले में 72 घंटे का रेडअलर्ट जारी कर दिया है. लगातार हो रहे वर्षा से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होती जा रही है, जिसके कारण लोगों को एक बार फिर बाढ़ की आशंका डराने लगी है. जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश से अधवारा समूह की धौंस, थुमहानी व बछराजा समेत अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है.

बता दें चार दिन पहले तक जहां इन नदियों में पानी किनारे से 10 मीटर नीचे था वह अब उपर आ चुका है, या यूं कहें कि इसी तरह बारिश जारी रही तो नदी लबालब भर जायेगी. जिससे एक बार फिर से अनुमंडल क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ सकता है. इधर मौसम विभाग के द्वारा जारी भारी बारिश व संभावित बाढ़ की चेतावनी के आलोक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश पर सीओ प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा नदियों के जलस्तर और क्षतिग्रस्त बांध स्थल पर पैनी नजर रखी जा रही है, और संभावित स्थिति से निबटने के लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार होती दिख रही है.

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article