बेगूसराय में प्रशासन ने चलाया व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, NH31 किया गया क्लियर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय एनएच 31 पर फोरलेन निर्माण कार्य को लेकर शहर के ट्रैफिक चौक से हर हर महादेव चौक तक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल और अधिकारियों के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जहां दर्जनों की संख्या में झोपड़ी नुमा दुकान, काठनुमा गोमती और कुछ पक्के दुकान को जेसीबी से तोड़ कर हटाया गया।

NH31 किनारे बने पक्के के सुधा दुकान को जहां जेसीबी से तोड़ा गया वहीं दर्जनों झोपड़ी नुमा दुकानों को जेसीबी से तोड़ कर हटाया गया। दरअसल nh31 पर फोरलेन का निर्माण कार्य होना है शहर में NH31 किनारे सैकड़ों की संख्या में लोग अतिक्रमण कर एनएच की जमीन पर दुकान लगा रखी थी जिसे आज तोड़कर हटाया गया। कई घंटों की कार्रवाई में दुकानों को तोड़कर हटाई गई है जिस पर nh31 का चौड़ीकरण फोरलेन के रूप में किया जाएगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article