कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और मुस्तैद हुआ प्रशासन, 122 लोगों की दुबारा होगी जांच
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब रोज नये मामले सामने आ रही हैं और इसकी वजह से बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 के पार जा पहुंची है। खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और लगातार एहतियाती कदम उठा रहा है। इसी के तहत अब 122 वैसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो बाहर से आए थे उनकी दुबारा जांच होगी।
मामला पटना से सटे बख्तियारपुर के एक प्रखंड का है। बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में 22 मार्च के बाद बाहर से आने वाले लोगों की फिर से जांच कराने का प्रशासन ने फैसला किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 मार्च के बाद महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक एवं दिल्ली जबकि 29 मार्च के बाद से देश के किसी भी राज्य से आने वाले लोगों की फिर से जांच की जाएगी।
सभी को जांच के लिए पटना में बनाए गए कोरोना जांच केंद्र भेजा जाएगा। डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसे 122 लोगों की पहचान की गई है। हालांकि इनकी पहले भी जांच की जा चुकी है। लेकिन प्रशासनिक आदेश के बाद फिर से इन सभी की जांच की जाएगी।