सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब आदेश गुप्ता लेंगे. इस संबंध में बीजेपी नेतृत्व ने आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी की करारी हार और उके कई बयानों की वजह से पार्टी नेतृत्व परेशान था. इस वजह से आलाकमना ने उनकी जगह पर आदेश गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपी है.
दरअसल, दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है. पूर्वांचलियों को अपनी तरफ खींचने के लिए ही बीजेपी ने मनोज तिवारी को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया.पिछले स्थानीय निकायों के चुनाव में मनोज तिवारी के नेत्रित्व में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन भी किया.
लोक सभा चुनाव में भी पार्टी का शानदार प्रदर्शन रहा. लेकिन दिल्ली विधान सभा चुनाव में मनोज तिवारी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए.अब बीजेपी को लग रहा है कि मनोज तिवारी में इतना दम नहीं है कि वो बीजेपी को दिल्ली की सत्ता पर काबिज करवा पायेंगें. जाहिर है इसी वजह से बीजेपी ने उनसे अपना पीछा छुड़ा लिया.