भागलपुर में RTPCR मशीन से 2 घंटे के अंदर होगी कोरोना जांच

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भागलपुर जिले के लोगों को अब कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. महज डेढ़ से दो घंटे के अंदर कोरोना की रिपोर्ट मिल जायेगी. जिले में अब कोरोनासंक्रमण की जांच आरटीपीसीआर मशीन (रिवर्सट्रांसमिशनपॉलिमर्स चेनरिएक्शन) से होगी. इस मशीन से जांच होने पर कोरोना की रिपोर्ट डेढ़ से दो घंटे में ही मिल जाएगी.बिहार कृषि विश्वविद्यालय (BAU )सबौर ने इस मशीन को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को कोरोनाटेस्ट के लिए दिया है.

अमेरिका निर्मित इस मशीन में विशेषज्ञ द्वारा कोरोनावायरस का प्रोग्राम डाला जाएगा और उसके बाद जांच शुरू हो जाएगी. यह मशीन सबौर के कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के मैक्रो बायोलॉजी विभाग को सौप दी गयी है. जिले के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि यह मशीन बिहार के सिर्फ 6 संस्थानों के पास है. वंही इस मशीन से एक बार में तकरीबन 75 लोगों के सैंपल की जांच हो सकती है. हालांकि हमारे टीम के द्वारा इस मशीन को और विकसित किया जा रहा है। जिससे एक बार मे 90 जांच कर सकते है.उन्होंने बताया कि इस मशीन के मिलने के बाद अब एक दिन में लगभग 280 से 300 जांच सम्भव है.

Share This Article