सिटी पोस्ट लाइव : बिहार इनदिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है। गरीबों की सेवा ही जनाधिकार पार्टी का प्रमुख काम हैं। कोरोना काल मे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को सरकारी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया हैं। पप्पू यादव के रिहाई तक जनाधिकार पार्टी की तरफ से सेवादारी जारी रहेगी। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी संगठन महामंत्री व पूर्व विधायक भाई दिनेश ने भोजन वितरण के दौरन कही। भाई दिनेश ने कहा कि राजेन्द्र नगर स्टेडियम के पास रहने वाले गरीब लोंगों के लिए सरकार की तरफ क़से कोई भी सहायता प्रदान नहीं कि जाति हैं। आज पार्टी ने गरीबों को भोजन दिया हैं आगे भी हमसब इनके बीच भोजन का वितरण करेंगें और गरीब मजदूर के अधिकार की लड़ाई को जारी रखेंगें।
भोजन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने बताया कि लगभग एक महीने से पार्टी के द्वारा भोजन का वितरण किया जा रहा हैं। हमने सेवादारी का संकल्प लिया हैं। पप्पू जी के निर्देशानुसार हमरा प्रयास होता है की सभी गरीब और बीमार लोगों को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाए। जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने बताया कि आज बुधवार को राजेंद्रनगर के सभी वार्डों में भोजन व राहत सामग्री का वितरण किया गया। विकलांग, विधवा, असहाय गरीब-मजदूरों के बीच हमारे नेताओं ने राहत सामग्री का वितरण किया। इस दैरान 1000 से ज्यादा परिवारों उनके घरों तक जाकर राहत सामग्री व भोजन का वितरण किया गया।