बरौनी रिफाइनरी में हुए हादसे में मौत की अफवाह उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में शट डाउन के बाद 16 सितंबर को लाइट ऑफ के दौरान एवीयू 1 में ब्लास्ट में 19 लोग घायल हुए थे। इस घटना को लेकर उस दिन मजदूरों की मौत की अफवाह भी उड़ी थी। अब घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ब्लास्ट को लेकर रिफाइनरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर क्रिमिनल एक्टिविटी बताई थी वही अब बरौनी तेल शोधक मजदूर यूनियन संघ ने कहा कि अफवाह उड़ाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री के बयान को भ्रामक बताते हुए कहा कि जब पांच-पांच कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है ऐसे में लापरवाही बताना गलत है। रिफायनरी टाउनशिप स्थित यूनियन भवन में यूनियन के वर्किंग अध्यक्ष और महासचिव ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि अफवाहों उड़ाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ब्लास्ट में सिर्फ मजदूर घायल हुए थे जिनकी स्थिति ठीक है। मंत्री के बयान का खंडन करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है यह तकनीकी भूल है या मानवीय भूल है यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article