बीजेपी विधायक मामले में कार्रवाई, नवादा सदर एसडीओ सस्पेंड
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी विधायक अनिल सिंह मामले को लेकर अब सरकार ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। नवादा सदर एसडीओ अनु कुमार को काम में लापरवाही का दोषी पाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें कि नवादा के हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह लाॅकडाउन के दौरान कोटा से अपनी बेटी को वापस बिहार ले आए थे। विधायक ने इस मामले में सफाई दी थी कि उन्होंने लाॅकडाउन नहीं तोड़ा है बल्कि उन्हें अंतर्राज्यीय पास निर्गत हुआ था। इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर था।
अब राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवादा के एसडीओ अनु कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने नवादा के डीएम को इस मामले की जांच का आदेश दिया था. डीएम की रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ को सस्पेंड किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज देर शाम जारी आदेश में कहा गया है कि नवादा के जिलाधिकारी ने अपने पत्रांक 588 के द्वारा सूचित किया है कि विधायक अनिल कुमार ने विशेष परिस्थियों में अपनी बेटी को कोटा से लाने के लिए अंतर्राज्यीय पास निर्गत करने का आवेदन एसडीओ को दिया था.
नवादा सदर के एसडीओ अनु कुमार ने विधायक के आवेदन की सही तरीके से जांच नहीं की और अंतर्राज्यीय पास निर्गत कर दिया. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक Bihar Epidemic Diseases Covid-19 REgulation 2020 के तहत कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है. इसके कारण पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान अत्यंत विशेष परिस्थितियों में ही अंतर्राज्यीय पास निर्गत किया जा सकता है. सामान्य परिस्थितियों में पास निर्गत नहीं किया जा सकता है.
सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन का पालन कराना सभी सरकारी पदाधिकारियों का कर्तव्य है. लेकिन जिला पदाधिकारी नवादा की जांच में पाया गया कि एसडीओ ने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया. ऐसे में डीएम ने एसडीओ अनु कुमार के निलंबन की अनुशंसा की थी. जिलाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में सरकार ने एसडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित अवधि में उनकी पोस्टिंग गया के आयुक्त कार्यालय में कर दी गयी है.