सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक प्राइवेट डॉक्टर ने घर में घुसकर बदमाशों द्वारा हत्या के प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस दौरान डाक्टर का पूरा परिवार ने एक व्यक्ति को एक पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा रिया जिसे पुलिस के हवाले किया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला मोहल्ले की है।
गाछी टोला के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह उनका पुत्र डॉक्टर अमृतेश कुमार के साथ घर में बैठे थे तभी दो की संख्या में लोग पहुंचा और उनका जमीन और मकान बेचने की लेकर बात करने लगा जब परिजनों के द्वारा जमीन मकान बेचने से इनकार कर दिया। आरोप है कि जिसके बाद दोनों ने पिस्तौल तानकर हत्या करने का प्रयास किया परिजनों ने इसका विरोध किया और बदमाश को पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ लिया तो दूसरा फरार हो गया।
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। डॉ अमृतेश कुमार ने बताया कि वह अपना जमीन मकान बेचना नहीं चाहते हैं कुछ बदमाशों के द्वारा बार-बार परेशान किया जाता है हालांकि दोनों बदमाश जो पहुंचे थे उसे वह पहचानने से इंकार किया। हिरासत में लिया गया व्यक्ति अपने आपको रिटायर आर्मी का जवान बता रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि पूरा मामला है क्या।