पूर्णिया : रिंटू सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी अबतक फरार, मंत्री लेसी सिंह पर बड़ा आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की मंत्री लेसी सिंह तक रिंटू सिंह हत्या की आंच पहुंचती दिख रही है. जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह के पति रिंटू की हत्या शुक्रवार की शाम कर दी गई थी. इसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि एक लड़का दौड़ते हुए आया और फुटपाथ पर खड़े रिंटू सिंह के सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई.

रिंटू सिंह की पत्नी और वर्तमान जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह ने सरसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस प्राथमिकी में दो नामजद आशीष कुमार सिंह उर्फ अठिया और सुदेश सिंह के अलावे दो अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. खास बात ये है कि इस केस में बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पर भी सनसनीखेज आरोप लगे हैं.

लेसी सिंह के खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि इस बाबत बनमनखी एसडीपीओ ने कहा कि मंत्री के मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद रात भर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई है. छापामारी में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आशीष सिंह और अठिया अभी फरार है, वहीं सुदेश सिंह के घर में भी ताला लगा हुआ है.

अनुलिका सिंह ने इस घटना की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है. आवेदन में उन्होंने खाद्य-उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका सिंह ने कहा कि तीन नवंबर को भी अपराधियों ने रिंटू सिंह पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। इसकी लिखित शिकायत सरसी थाने को दी थी.

लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस कारण शुक्रवार शाम रिंटू सिंह की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनुलिका सिंह ने अपने पति की हत्या को राजनीतिक साजिश बताया था। उन्होंने खाद्य-उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। अनुलिका के मुताबिक लेसी सिंह के भतीजे ने उनके पति की हत्या की है।

Share This Article