सिटी पोस्ट लाइव :सोमवार की शाम पटना के अटल पथ पर एक भीषण दुर्घटना हो गई.इस दुर्घटना में एक साथ दो लोगों की विनीत (18) तो दूसरी उसकी दोस्त विदुषी (17) की मौत हो गई. दोनों बाइक से घूमने के लिए एक साथ निकले थे. बाइक की स्पीड काफी अधिक होने के वजह से बैलेंस बिगड़ा और डिवाइडर से टकराने के बाद एक्सीडेंट हो गया. गंगा पथ पर बाइक से दोनों गांधी मैदान की ओर से दीघा की तरफ आ रहे थे. उनकी पल्सर बाइक दीघा-अटल पथ रोटरी के पास डिवाइडर से टकरा गई.
डिवाइडर से बाइक के टकराने के बाद युवक और युवती दूर जा गिरे. अचानक से हुए इस एक्सीडेंट की वजह से वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. वहां मौजूद लोग दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने की कोशिशों में लगे थे, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. मौके मौजूद लोगों ने ही इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल किया. वहां हुए भयानक एक्सीडेंट की जानकारी दी। तब 112 की टीम पहुंची. पाटलिपुत्रा गोलंबर के पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने दोनों के मौत की पुष्टि कर दी.डॉक्टर के अनुसार सिर पर गंभीर चोट से उनकी मौत हुई है.
विनीत रोहतास का और विदुषी भोजपुर जिले के पिरो की रहनी वाली थी. दोनों ही बोरिंग रोड के अलग-अलग हॉस्टल में रहते थे. लेकिन, एक ही कोचिंग में पढ़ाई करते थे. दोनों एक साथ NEET की तैयारी करते थे. इस एक्सीडेंट की जानकारी ट्रैफिक थाना की पुलिस ने कॉल कर दोनों के परिवार को दी. जानकारी मिली है कि मंगलवार को विदुषी को अपने दादा के श्राद्धकर्म में शामिल होने जाना था. सुबह होते ही वो घर के लिए निकलने वाली थी. मगर, उसके पहले ही वो एक्सीडेंट की शिकार हो गई.