यूपी की फैक्ट्री में हादसा : गैस के रिसाव से 7 लोगों की मौत

City Post Live - Desk

यूपी की फैक्ट्री में हादसा : गैस के रिसाव से 7 लोगों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : यूपी से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसा यूपी के सीतापुर में हुआ है जहां इस हादसे की वजह से सात लोगों की जान चली गयी है। जानकारी के मुताबिक सीतापुर के बिसवां इलाके की एक दरी फैक्ट्री में गैस का रिसाव हो गया है।गैस के रिसाव होने की वजह से फैक्ट्री में मौजूद सात लोगों की जान चली गयी।

मृतकों में 2 पुरुष, 2 महिला और 3 बच्चे शामिल है. मृतकों में एक ही परिवार का पति-पत्नी और एक बच्चा है. बताया जा रहा है कि दरी की रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी से गैस रिसाव हुआ और दम घुटने के कारण 7 मजदूरों की मौत हो गई.

Share This Article