हादसा: अरवल में सुमो से ऑटो के टक्कर में 4 लोगों की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अरवल से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है.यहाँ  सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. अरवल और पटना जिला के सीमा पर सोहसा गांव के समीप सुमो विक्टा की टेंपो से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मोत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है., टेंपो पर सवार होकर सभी लोग अलग-अलग गांव के थे. विपरीत दिशा से आ रही सुमो विक्टा ने टेंपू में जोरदार टक्कर मार दी.

किंजर थाने की पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया है. हालांकि घायल व्यक्ति की हालात भी चिंताजनक बतायी जा रही है. स्टेट हाईवे-69 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है.पुलिस ने सभी मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक पटना जिला के नधरी महरिया समेत कई गांव के रहने वाले थे, जो किसी काम से किंजर बाजार आये थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार सभी मृतक बाजार से अपना कार्य कर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी सुमो विक्टा ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जो लोग मारे गए हैं सभी ऑटो पर सवार थे. फिलहाल पुलिस ऑटो और सुमो विक्टा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस हादसे के बाद पुलिस ने सभी शवों को पहचान कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

TAGGED:
Share This Article