कानपुर : एसी ने ली ICU में भर्ती चार मरीजों की जान, सकते में अस्पताल प्रशासन

City Post Live - Desk

एसी ने ली ICU में चार लोगों की जान, सकते में अस्पताल प्रशासन

सिटी पोस्ट लाइव, कानपुर : उत्तर प्रदेश के बड़े अस्पतालों में व्यवस्थाएं राम भरोसे ही चल रही है. लगातार इन अस्पतालों में मरीजों के मरने सम्बन्धी घटनाओं ने राज्य प्रशासन को सकते में डाल रखा है. ऐसा ही एक और ताजा मामला कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल हेलट की सामने आई है. जहां एसी ने चार मरीजों की जिन्दगी छीन ली. दरअसल हेलट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एसी खरबा होने से 4 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से अस्पताल प्रशासन में हडकंप मच गया. घटना के बाद आनन-फानन में कानपुर डीएम मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी. इसके बाद डीएम ने मौके पर पहुंच कर आईसीयू में दो पावर एसी लगवाए.

खबर है कि आईसीयू में पिछले 5 दिन से एसी खराब हैं लेकिन किसी को इसकी खबर नहीं थी. वही 24 घंटे के अंदर 4 लोगों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं अस्पताल के प्राचार्य का कहना है कि आईसीयू के सभी वेंटीलेटर ठीक हैं लेकिन जिन मरीजों की मौत हुई वो पहले ही गंभीर स्थिति में थे. साथ ही मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी बना दी गई है. लापरवाही किसने की इसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि अस्पताल प्रशासन की इस चुक ने न सिर्फ मरीजों की जिन्दगी छिनी बल्कि इस बड़े अस्पताल की लापरवाही से लाखों मरीजों का भरोसा भी छिना है. जो इस उम्मीद में आते हैं कि यहां बेहतर इलाज के साथ बेहतर सुविधा मुहैया करायी जाएगी.

Share This Article