पूर्व डीजीपी अभयानंद ने लिखा-‘सुपर 30’ के नाम से खुद का नाम मैं हटा रहा हूं

City Post Live - Desk

पूर्व डीजीपी अभयानंद ने लिखा-‘सुपर 30’ के नाम से खुद का नाम मैं हटा रहा हूं

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने खुद को अभयानंद ‘सुपर 30’ से अलग कर लिया है. इस बात की जानकारी पूर्व आईपीएस अधिकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिए दिया है. अभयानंद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘मैं मूलतः एक शिक्षक हूं और अपने जीवन काल में जब कभी भी किसी ने मेरी सेवा लेनी चाहिए , मैंने कभी ना नहीं की लेकिन इस शर्त के साथ की सहयोगी कहीं से भी मेरे नाम का कोई राजनीतिक उपयोग नहीं कर सकें।” अभयानंद सुपर 30″ के कर्ता धर्ता अब एक राजनीतिक दल के साथ परोक्ष रूप से जुड़ गए है , फिर इस स्थिति में चल रहे ‘ अभयानंद सुपर 30’ के नाम से खुद का नाम हटा रहा हूं ।

मैं मूलतः एक शिक्षक हूं और अपने जीवन काल में जब कभी भी किसी ने मेरी सेवा लेनी चाहिए , मैंने कभी ना नहीं की लेकिन इस शर्त…

Gepostet von Abhayanand – IPS am Donnerstag, 12. März 2020

गौरतलब है कि गुरुवार को राजद से राज्यसभा का नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अमरेंद्र धारी सिंह भी अभयानंद सुपर 30 से जुड़े हैं. अमरेंद्र धारी इस संस्था के फाइनेंसर हैं. यदि कहें कि सुपर 30 के कर्ता धर्ता अमरेंद्र धारी ही हैं तो गलत नहीं होगा. बताया जाता है कि अभयानंद इस बात से बिल्कुल खुश नहीं  हैं. क्योंकि सुपर 30 को अभयानंद खुद के नाम से चलाते हैं. ऐसे में जब इस  शिक्षा  केंद्र का एक सदस्य राजनीति में एंट्री ले रहा है तो जाहिर है संस्था के नाम का भी इस्तेमाल हो सकता है.  जो अभयानंद सुपर 30 के नाम से है. ऐसे में  खुद के नाम का इस्तेमाल न हो इसलिए एक शिक्षक होने के नाते पूर्व डीजीपी अभयानंद ने सुपर 30 से अपना नाम अलग कर लिया है.

Share This Article