सिटी पोस्ट लाइव : पटना में आरजेडी की समीक्षा बैठक जारी है। तेजस्वी यादव के सामने हार पर चल रहे मंथन के बीच आरजेडी के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने हार का कारण बता दिया है। सिद्दीकी ने हार का ठीकरा पार्टी के पोलिंग एजेंट पर फोड़ा है।
अब्दुलबारी सिद्दीकी ने समीक्षा बैठक में कहा कि चुनाव के समय पार्टी ने सभी उम्मीदवारों को बताया था कि कैसे चुनाव लड़ा जाए और क्या-क्या सावधानी रखनी है। उन्होंने कहा कि हार-जीत का अंतर 10 से 20 हजार बताया जा रहा है। यह अन्तर मॉक पोल के नतीजों पर निर्भर था। हमारे पास प्रमाण है कि पार्टी के पोलिंग एजेंट समय पर मतदान केन्द्र नहीं पहुंचे थे, जिस वजह से कई गड़बड़ियां सामने आईं।
बता दें कि बैठक में हारे और जीते दोनों प्रत्याशी आए हुए हैं। सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं से लिखित रूप में भी सलाह मांगी गई है। पंचायत चुनाव ईवीएम से कराने पर पार्टी की सहमति बनती है या नहीं, यह भी तय होगा। बैठक में नाराज पार्टी नेताओं को भी मनाने की कोशिश होगी।