एक और युवक ने लगा दी गंगा में छलांग, अबतक नहीं मिली है लाश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  छपरा के रहने वाले एक युवक ने पटना के जयप्रकाश नारायण सेतु से गंगा में छलाग लगाकर जान दे दी. पटना पुलिस ने गंगा नदी में कूदकर आत्म-हत्या  करने वाले युवक की पहचान कर ली है. दीघा थाना की पुलिस के अनुसार युवक का नाम राजीव कुमार सिंह है. ये छपरा के रत्नपुरा बसंत इलाके का रहने वाला था. सूत्रों के अनुसार  राजीव की दोनों किडनी फेल हो चुकी थी. पिछले कई दिनों से इसका इलाज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान केंद्र में चल रहा था. हॉस्पिटल में इसके साथ पिता उदय सिंह और परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि अपनी बीमारी से परेशान राजीव रविवार की अहले सुबह करीब 3-4 बजे हॉस्पिटल से चुपचाप बगैर किसी को बताए निकल गया और गंगा नदी में कूदकर जान दे दी..

वह कब कैसे जयप्रकाश सेतु पर पहुंचा, उसके साथ अस्पताल में रह रहे परिजनों को भी नहीं चला. सुबह 6-7 बजे के बीच पुल के पाया नंबर 5 से उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी. आसपास में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. फिर मामले की जानकारी दीघा थाना को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. गंगा नदी में राजीव को तलाशने के लिए एसडीआरएफ  की टीम और गोताखोर को लगाया गया.लेकिन अभीतक उसकी लाश नहीं मिली है. नदी का वाटर लेवल काफी बढ़ा हुआ है और तेज़ धारा की वजह से सर्च ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ हॉस्पिटल से अचानक गायब हुए बेटे को तलाशते हुए राजीव के पिता और परिवार के लोग जेपी सेतु पहुंचे. तब जाकर पता चला कि उनके बेटे ने गंगा नदी में छलांग लगा दी है.

Share This Article