यूपी बिहार कर्मनाशा बॉर्डर पर शराब के नशे में एक युवक बेसुध गिरा पड़ा मिला .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – बिहार से जा रहे लोग यूपी शराब पिने  शनिवार की देर शाम यूपी बिहार कर्मनाशा बॉर्डर से 200 मीटर अंदर बिहार सीमा में  नेशनल हाईवे 19 जीटी रोड के किनारे शराब के नशे में एक युवक बेसुध गिरा पड़ा था। उसकी बाइक उसके बगल में खड़ी थी।  स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक यूपी के नौबतपुर से शराब पीकर आ रहा था। शराब की नशा इतनी चढ गया था कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। ऐसी स्थिति में इसे सड़क के किनारे लेटा दिया गया और गिरी हुई बाइक को उसके बगल में खड़ा कर दिया गया। गौरतलब है कि कैमूर जिले का आधा हिस्सा यूपी के चंदौली और गाजीपुर से मिलता है। ऐसे में सीमावर्ती जिले के शौकीन शराब पीने यूपी जाते रहते

 कैमूर पुलिस, उत्पाद विभाग और एंटी लेकर टास्क फोर्स की टीम ने कर्मनाशा बॉर्डर से पिछले एक साल के भीतर 5 करोड़ से अधिक कीमत की शराब जब्त की है। यही नहीं यूपी से बिल्कुल करीब के गांव, कस्बा और बाजार के लोग साइकिल बाइक और पैदल ही शराब पीने यूपी जाते हैं। शनिवार की देर शाम जब यह युवक यूपी से शराब पीकर बिहार सीमा में आया तो बेसुध होकर गिर पड़ा। बेसुध होकर गिरने की वजह से उसकी पहचान भी नहीं हो सकी। वैसे हाल के दिनों में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाओं में इजाफा हुआ है। लोग बताते हैं कि जरूरत से ज्यादा शराब पीने से भी मौत हो जाती है। हालांकि इस युवक के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दिया गया था।

Share This Article