बेगूसराय : सड़क किनारे बाईक ठीक कर रहा था युवक, पीछे से रोलर ने मार दी टक्कर, हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रोलर की ठोकर से युवक की मौत। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहो घाट के पास की है। मृतक की पहचान विष्णुपुर आहो निवासी मनी सिंह का 20 वर्षीय पुत्र निखिल उर्फ बंटी के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि इकलौते पुत्र को मैंने खो दिया। बीती रात बलिया से विष्णुपुर आहो की ओर जा रहा था। मृतक के पिता अपने बोलेरो में गाड़ी में थे वही मृतक नई मोटरसाइकिल से जा रहा था विष्णुपुर आहो पहुंचते ही मोटरसाइकिल का लाइट खराब हो गया। लाइट को ठीक करने के लिए मृतक निखिल ने अपने पिता को बोला । इतने में ही पीछे से जेसीबी गाड़ी ने बोलेरो में ठोकर मार दी । जैसा ही मृतक ने पिता को देखने आया कि रोलर गाड़ी ने निखिल को ठोकर मार दी जिससे निखिल नदी में गिर गया जहां निखिल की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के बहन दिव्या सिंह की शादी 23 मई की होनी थी वहीं मृतक का भी 23 मई को जनों होना था और जिसके सरप्राइस में भाई मृतक ने जीजा के लिए बाइक खरीदा था। मृतक रांची में पढ़ाई लिखाई कर कर जिओ कंपनी में काम पर लगा था । जॉइनिंग का कुछ ही दिन हुआ था कि छुट्टी लेकर बहन की शादी में आया था।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article