पटना में कार चालक ने एक महिला को रौंदा, महिला की हो गई है मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में आज दशहरा के दिन बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक महिला की जान चली गई है. पटना के रामकृष्णा नगर में ये बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पटना के रामकृष्णा नगर इलाके चमन चक में आज सुबह-सबह एक अनियंत्रित कार ने एक महिला को टक्कर मार दी.घटना के बाद से ही सड़क पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. इस हादसे के बाद सैकड़ों लोग महिला को देखने के लिए जमा हो गए. पुलिस को लाश को अपने कब्जे में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पडी.
कार से टक्कर लगते ही महिला की मौत हो गई. कार चालाक कार छोड़कर फरार हो गया.सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस टीम ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. कार किसकी है और उसे कौन चला रहा था उसका पता भी लगाया जा रहा है. अभीतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. महिला की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है.
महिला की बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेंज दिया है. गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी पटना के इलाकों में रात भर घूमते हैं. मां दुर्गा के पंडालों को देखते हैं.ऐसा माना जा रहा है कि इसी दौरान कार ने महिला को टक्कर मारी है.