पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, दिल्ली में दोनों के दाम हुए बराबर
सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन की वजह से तेल-उत्पादक देश तबाह हो गए हैं क्योंकि कच्चे तेल की मांग कम हो जाने से कीमत आधी हो गई है.पाकिस्तान समेत कई देशों में डीजल-पेट्रोल के दम में भारी कमी की गई है. लेकिन भारत में ठीक इसके उलट डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं.लॉकडाउन में ढील मिलने के साथ ही अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लग गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में खासी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली सरकार के ईंधन पर वैट (मूल्य वर्द्धित कर) बढ़ाने के बाद राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया.
तेल कंपनियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71.26 रुपये का होगा. पहले यह कीमत 69.59 रुपये प्रति लीटर थी. इसी तरह डीजल की नयी कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर होगी जो पहले 62.29 रुपये प्रति लीटर थी. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है जबकि डीजल पर वैट लगभग दोगुना बढ़कर 16.75 प्रतिशत 30 प्रतिशत हो गया है.
गौरतलब है कि हाल ही में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया था कि पिछले साल के मुकाबले अप्रैल में पेट्रोल की बिक्री 61 फीसदी और डीजल की बिक्री 57 फीसदी गिर गई है. वहीं अप्रैल के पहले 15 दिन में बिक्री क्रमशः 64 फीसदी और 61 फीसदी गिर गई. तेल मार्केटिंग कंपनियां जैसे कि इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के पास देश में करीब 90 फीसदी पेट्रोल पंप हैं. इसके साथ ही पिछले 16 मार्च से इनकी कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते देश में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, लेकिन इस बार लॉकडाउन में सरकार ने ग्रीन (Green Zone) और ऑरेंज ज़ोन (Orange Zone) में वाले इलाकों में कुछ कामों के लिए आने जाने की परमिशन दी है.
फ्यूल पर लगने वाले सेस-टैक्स की वजह से 3 राज्यों में दाम बढ़ गए हैं. नगालैंड में पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस लगाया गया है, जिसकी वजह से वहां पेट्रोल की कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए. इसके अलावा असम में डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ाया था. साथ ही मेघालय में टैक्स लगाया गया था, जिसके कारण यहां भी रेट्स बढ़ गए हैं.