सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।
घटना तेघरा थाना क्षेत्र की है। मृतक छात्र की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी प्रेम कुमार दास का लगभग 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक गौरव कुमार पिछले 2 महीने से तेघरा स्थित अपने मौसी के यहां रहता था। बीती रात इसी बात को लेकर मौसी से झगड़ा हो गया और वह घर से पैदल ही निकल गया।
वहीं परिजनों ने बताया कि तेघड़ा थाना पुलिस के द्वारा मोबाइल फोन के जरिए सूचना मिली कि गौरव कुमार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर तेघड़ा थाने के पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया वही आगे की जांच की प्रक्रिया में जुट गई।वही अस्पताल परिसर में सूचना मिलते ही रतनपुर से उनके परिजन एवं तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर से उनके परिजन अस्पताल आ पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र आठवीं कक्षा में अपना पढ़ाई रतनपुर में ही करता था। मृतक छात्र के पिता मुंबई में चप्पल जूता सीने का मजदूरी काम करते हैं।