लेदरी गांव में खड़ी ट्रैक्टर में एक स्कूटी सवार युवक ने जोरदार टक्कर मारा ,मौके पर ही मौत .

City Post Live

सिटी पोस्ट LIVE –   कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लेदरी गांव के समीप खड़ी ट्रैक्टर में एक स्कूटी सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के पढ़ौती गांव के संत कुमार शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार शर्मा है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने ससुराल दुर्गावती थाना क्षेत्र के खामीदौरा गांव में गया हुआ था। सोमवार को ससुराल से अपने घर लौटते वक्त लेदरी गांव के पास खड़ी ट्रैक्टर में अपनी स्कूटी से जा टकराया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उक्त युवक को यूपी के चंदौली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

 

चिकित्सकों ने यहां मृत घोषित कर दिया। वहीं चैनपुर थाना को सूचना देते हुए शव चैनपुर थाना लाया गया, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए परिजनों की मदद से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।जहां परिजन तथा पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है

Share This Article