कटिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे डूबे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां कमला नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे डूब गयेव जिससे दोनों की जान चली गयी. यह घटना जिले के पूरब ढेरुआ गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहते हैं. वे दोनों साथ ही कमला नदी में नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान ही वे गहरे पानी में चले गए. काफी देर हो जाने के बावजूद वे दोनों वापस नहीं आये. जिसके बाद उनदोनों की खोज की गयी.

जिसके बाद नदी के किनारे दोनों के कपड़े मिले. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को नदी में खोजा और काफी मशक्कत के बाद दोनों की लाश को खोज निकाला. दोनों बच्चों की पहचान रहमत राजा (8 वर्ष) और मो. सितबुल (7 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Share This Article